Maruti Alto EV: दोस्तों भारतीय बाजारों में डीजल पेट्रोल की महंगाई को लेकर सभी लोग अब इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदना पसंद करते हैं. जिसके चलते कार निर्माता कंपनी मारुति ने बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में अपनी एक इलेक्ट्रिक कार Maruti Alto EV को लॉन्च करने जा रही है.

यह भी पढ़े – 20 लाख से सभी कम कीमत में मिल रहा है ये Electric Cars, देखें लिस्ट
Maruti Alto EV को साल 2026 में लॉन्च किया जाएगा
हालांकि कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2026 में लॉन्च किया जाएगा. वही खबरों के मुताबिक Maruti Alto EV कार की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपए से 11 लाख रुपए तक जा सकती है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कई तरह के डिजिटल सुविधाएं भी दीए जाएगी.
Maruti Alto EV कार फुल चार्ज होने पर देगी लगभग 310Km की रेंज
Maruti Alto EV कार में पांच सीटों की क्षमता रहेगी इसलिए इसे SUV कार भी कह सकते है. साथ ही इस कार में 19.2Kwh की बैटरी दी जायेगी. जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगेगा. वही Maruti Alto EV कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 310 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.
यह भी पढ़े – Electric Cars: आपके पसंदीदा गाड़ियां अब इलेक्ट्रिक वरिएंट में भी मौजूद है, देखें लिस्ट
Maruti Alto EV कार की शानदार फीचर्स
कंपनी के मुताबिक Maruti Alto EV कार में अनेकों तरह के नए फीचर्स दिए जाएगी. जैसे ड्राइवर एयरबैग (driver airbag), पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स, पावर स्टीयरिंग (power steering), फ्रंट पावर विंडोज, एयर कंडीशनर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील (Multi function steering wheel) इत्यादि.