Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

Triumph Speed 400: भारतीय बाजारों में मौजूदा समय में कई ऐसे बाइक है जो मार्केट पर राज कर रहा है. जो की अब भारतीय बाजारों में एक नया खिलाड़ी आ गया है. जिसका नाम Triumph Speed 400 है. जो कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. जिसको Triumph ने मार्केट में उतारा है.

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

यह भी पढ़ें : मात्र ₹12,000 में Hero Glamour और ₹11,272 रूपये में Hero HF Deluxe साथ ही ₹14,000 में Honda Activa

जैसा की आपको मालुम होगा की कंपनी ने कुछ दिन पहले ही दो मॉडलों Speed 400 और Scrambler 400 X को लोगो के बीच लाया था. आपके जानकारी के लिए बता दे की अभी सिर्फ Speed 400 को ही भारतीय बाजारों में उतारा गया है. जो इसकी शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपये है.

दोस्तों 2.23 लाख रुपये ही Triumph Speed 400 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत भी है. और सबसे खास बात यह है की ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो शुरु में बिक्री होने वाले 10,000 यूनिट्स पर ही लागू होगी. यानी की आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़ भी सकती है.

यह भी पढ़ें : Upcoming Hero Bike: आने वाला है Hero Rival Bike, मिलेगी Harley-davidson X440 को कड़ी टक्कर

आपको बता दे की Triumph Speed 400 बाइक की आने वाले दिनों में कीमत 2.33 लाख रुपये तक हो सकती है. साथ ही इस बाइक में एक लिक्विड-कूल्ड 398cc सिंगल-सिलेंडर इंजन भी दिया गया है. जो इस बाइक पावरफुल बनाता है. वही 128 km की बेहतर रेंज के साथ OLA ने लॉन्च किया OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.