Activa 6G H – Smart: दोस्तों पूरे देश भर में Honda कंपनी की स्कूटर की डिमांड अधिक रहती है. इसलिए स्कूटर निर्माता कंपनी Honda ने हाल फिलहाल में ही भारतीय बाजारों में अपनी एक Activa 6G H – Smart स्कूटर को लॉन्च किया है. जिसकी माइलेज और फीचर्स के सामने TVS Jupiter Scooter भी फीकी पड़ रही है.

यह भी पढ़े – Top Scooters: बाइक्स को खरीदने छोड़ इन स्कूटरों पर टूट पड़े लोग, बिक्री ने मचा दी तहलका
Activa 6G H – Smart की शोरूम कीमत
Activa 6G H – Smart स्कूटर की एक्स – शोरूम कीमत 81,348 रूपए हैं. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप Honda Activa 6G H – Smart स्कूटर को EMI पर लेते हैं. तो आपको 2,760 रुपए की मासिक आय देने होंगे. वही इस स्कूटर की ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 95, 921 रूपए हैं.
Activa 6G H – Smart देती है शानदार माईलेज
Activa 6G H – Smart स्कूटर में 109.51CC का इंजन लगा हुआ है. जो 7.84PS और 8.90NM का टॉर्क जनरेट पैदा करता है. साथ ही इस स्कूटर के दोनों टायरों में केवल ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. Activa 6G H – Smart की फ्यूल टैंक क्षमता 5.3L का है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 50Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माइलेज देती है.
यह भी पढ़े – Yamaha Scooter: यामाहा ने लॉन्च किया ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर से लैस 2023 Aerox 155 स्कूटर
Activa 6G H – Smart की शानदार फीचर्स
Activa 6G H – Smart स्कूटर में अनेकों तरह के स्मार्ट फीचर्स दिए हुए हैं. जैसे सीट ओपनिंग स्विच, बाहरी ईंधन भरना, मोबाइल कनेक्टिविटी (Mobile connectivity), शटर लॉक (shutter lock), घड़ी (Watch), डिजिटल ऑडोमीटर, डिक्की लाइट (dicky light), डिजिटल रफ्तारमीटर इत्यादि. वही यह स्कूटर 6 कलर में उपलब्ध है.