TVS Apache RTR 310: अभी के युवाओं के पसंदीदा बाइक्स में TVS Apache सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक है. जो बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में TVS Apache RTR 310 लॉन्च होने वाला है. जब TVS Apache RTR 310 भारतीय बाजारों में आ जाएगी तब इसका मुकाबला Honda CB300R. KTM 390 Duke जैसे बाइक्स से होगी.
यह भी पढ़ें : Bajaj Avenger Street 160 लाने वाली है मार्केट में भूचाल, फीचर्स और माईलेज के मामले में TVS Raider 125 का भी बाप है
दोस्तों टीवीएस अपाचे ने फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नही दी है. किन्तु TVS Apache RTR 310 की स्पाई तस्वीरें आ गई है. जिससे TVS Apache RTR 310 के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है. जिसमे TVS Apache RTR 310 के डिजाइन और फीचर्स को लेकर बाते बताई गई है.
चमचमाती TVS Apache RTR 310 में स्ट्रीटफाइटर में एक बेहद खास डिज़ाइन का लैंग्वेज देखने को मिलेगा. जो की इस बाइक में पूरी तरह से नया सबफ्रेम दिखाई दे रहा है. जैसा की इस फोटो में आप भी देख सकते है. और नए TVS Apache RTR 310 में अलॉय व्हील्स, सीट और डिस्क ब्रेक दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Bajaj Pulsar NS को पछाड़ देगी TVS Raider 125 , बाइक की कीमत और फीचर्स देख दीवाना हुए लोग, 4 सेकेण्ड में 80 की स्पीड
आपको बता दे की तस्वीर में दिख फोटो में TVS Apache RTR 310 बाइक ड्यूल टोन ब्लैक और गोल्डन कलर में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है की TVS Apache RTR 310 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हो सकती है. जबकि TVS Jupiter स्कूटर की मार्केट में आने से होगी Activa 7G स्कूटर की छुट्टी