ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के एक कर्मी पर हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु की एक मॉडल और मेकअप कलाकार हितेशा चंद्रानी पर कथित रूप से हमला किए जाने पर शिकायत दर्ज की गई थी
पुलिस ने इस मामले में जोमैटो कर्मी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब हितेशा चंद्रानी पर एफआईआर दर्ज की गई है
हितेशा चंद्रानी ने जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर हमला करने का आरोप लगाया था
वहीं अब हितेशा पर आईपीसी की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में कामराज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है