Realme का यह फोन खरीदने पर फ्री में मिलेगा स्मार्टवॉच
जो की इसको लेकर एक खबर चल रही है
Realme 11 Pro 8 जून को भारतीय बाजर सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च
लेकिन लॉन्च होने से पहले एक लीक्स सामने आया है.
उसमे बताया की Realme के इस फोन के साथ 4499 रुपये की स्मार्टवॉच मुफ्त में मिल सकता है
आपको बता दे टिप्स्टर ने पोस्टर जारी किया है. जिसमे फ्री 4499 रुपये की स्मार्टवॉच लिस्टेड है.
इसके लिए आपको Realme के इस फोन की प्री बुकिंग करनी होगी.