भारतीय विकेटकीपर और बाये हाथ के बल्लेबाज ऋशभ पन्त और उर्वशी रौतेला के बिच अक्सर सोशल मीडिया पर मिम्स वायरल होते रहते है.

Image Credit : Twitter

ऐसा माना जाता है की कुछ साल पहले ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला दोनों एक दुसरे से प्यार करते थे और काफी दिन तक रिलेशनशिप में रहे है.

Image Credit : Twitter

ये एक्ट्रेस उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली है. इनकी उम्र अभी 28 वर्ष है. ये एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी है.

Image Credit : Twitter

साल 2015 में उर्वशी रौतेला  को  "Miss Diva Universe"  के ख़िताब से नवाजा जा चूका है. वो 2015 में  "Miss Universe 2015 " के लिए भारत के तरफ से सेलेक्ट हुई थी.

Image Credit : Twitter

लेकिन वो 2015 " Miss Universe" कॉम्पीटिशन के सेमिफिनाले में नहीं पहुच सकी , और कॉम्पीटिशन से बहार हो गई थी.

Image Credit : Twitter

साल 2013 में सनी देओल की मूवी " Singh Saab the Great " से उर्वशी रौतेला ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत किया था.

Image Credit : Twitter

फिर 2016 में इन्हें " Sanam Re" में काम करने का मौका मिला, फिर Great Grand Masti (2016),  Hate Story 4 (2018), Pagalpanti (2019) में काम कर चुकी हैं.

Image Credit : Twitter

स्कूल की पढाई उर्वशी रौतेला ने St. Joseph Convent School, Kotdwar से किया है , वही ग्रेजुएशन उन्होंने Gargi College, University of Delhi से किया है.

Image Credit : Twitter

उर्वशी रौतेला मात्र 15 वर्ष की आयु में "Wills lifestyle India Fashion Week" की अवार्ड जीत चुकी थी. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

Image Credit : Twitter