अनन्या पाण्डेय ने अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत में ही " Filmfare Award for Best Female Debut" का ख़िताब जीत लिया था.
Image Credit : Twitter
करण जौहर की सीक्वल मूवी " Student of the Year 2" से अनन्या पाण्डेय ने अपने करियर की शुरुआत किया था. जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी दिया गया था.
Image Credit : Twitter
इनकी दूसरी मूवी आई थी " Pati Patni Aur Woh". जिसमे मुख्य कलाकार थे कार्तिक आर्यन और इनकी सहकलाकार थी Bhumi Pednekar.
Image Credit : Twitter
अनन्या पाण्डेय की उम्र अभी 24 साल है. इनके पिता का नाम 90s के मशहूर एक्टर चंकी पाण्डेय है. इसी लिए इन्हें एक स्टार किड भी कहा जाता है.
Image Credit : Twitter
साल 2019 में इनको Economic Times Awards के द्वारा चलाये गए प्रोजेक्ट Initiative of the Year के ख़िताब से सम्मानित भी किया जा चूका है.
Image Credit : Twitter
साल 2020 में " The Times of India" द्वारा इनको Most Desirable Women के सूचि में 30 वां रैंक हासिल हुआ था.
Image Credit : Twitter
मिली ख़बरों के अनुसार अनन्या पाण्डेय " Dream Girl 2" में Ayushmann Khurrana के अपोजिट में नजर आयेंगी. ये मूवी "Dream Girl " की दूसरी सीक्वल होगी.
Image Credit : Twitter
अनन्या पाण्डेय की स्कूल की पढाई " Dhirubhai Ambani International School" से हुई है. जिसमे कारण मुकेश अम्बानी की बेटी इनकी दोस्त है.
Image Credit : Twitter