Sana Saeed : साल 1998 में सुपर हिट मूवी  Kuch Kuch Hota Hai से सना सईद ने अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था. वो उस वक़्त एक चाइल्ड आर्टिस्ट थी.

Image Credit : Twitter

सना सईद का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. अब वो 34 वर्ष की हो चुकी है. 1988 के बाद उन्होंने कई बॉलीवुड मूवी और टीवी सीरियल में काम किया है.

Image Credit : Twitter

सना सईद का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. अब वो 34 वर्ष की हो चुकी है. 1988 के बाद उन्होंने कई बॉलीवुड मूवी और टीवी सीरियल में काम किया है.

Image Credit : Twitter

बाद में सना सईद 8 वर्षो तक बड़े पर्दे से दूर रही ,  "Babul Ka Aangann Chootey Na" टीवी सीरियल से वो अपना कमबैक किया था. फिर इन्होने " Lo Ho Gayi Pooja Iss Ghar Ki " टीवी सीरियल में भी काफी अच्छा काम किया था.

Image Credit : Twitter

फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर के तो सना सईद सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस रही है. इसीलिए तो जब वो  "Student Of The Year" बना रहे थे तो उसमे भी सना सईद को एक सपोर्टिंग रोल दिया था.

Image Credit : Twitter

बाद में वो कई टीवी रियलिटी शो में भी दिखी थी. जैसे  "Jhalak Dikhhla Jaa 6",  "Nach Baliye 7",  "Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 7" में उन्होंने पार्टिसिपेट कर दर्शकों का दिल जीता था.

Image Credit : Twitter

सना सईद काफी दिनों से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में है. इनके बॉयफ्रेंड का नाम "साबा वॉनर" है. साबा वॉनर ने हाल ही शादी के लिए घुटने टेक कर उनको प्रोपोज किया था.

Image Credit : Twitter

सना सईद को उनके बॉयफ्रेंड में साबा वानर ने गिफ्ट में एक ब्लू कलर का रिंग दिया था. जिसके इन्होने अपने रिंग फिंगर में पहनकर अपने प्रेम का इजहार किया था.

Image Credit : Twitter