Ratan Tata : रतन टाटा अब 85 वर्ष के हो चुके है. इनका जन्म 1937 में ब्रिटिश इंडिया के बॉम्बे प्रेसीडेंसी में हुआ था.
Image Credit : Instagram
ये भारत के सबसे बड़े Industrialist है . ये Tata Sons और Tata Group के चेयरमैन रहे है. इन्होने साल 2017 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन से इस्तीफा दे दिया था.
Image Credit : Instagram
रतन टाटा को पद्म भूषण और पद्मा विभूषण पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है. टाटा ग्रुप को आगे बढ़ाने के लिए वो आजीवन शादी नहीं किये.
Image Credit : Instagram
1959 में Cornell University से architecture में ग्रेजुएशन कम्पलीट किये थे. फिर 1975 में Harvard Business School से मैनेजमेंट का कोर्स किया.
Image Credit : Instagram
J. R. D. Tata ने 1991 में टाटा ग्रुप से इस्तीफा दे दिया और फिर रतन टाटा को टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया. इससे पहले वो National Radio and Electronics (NELCO) के मेनेजर थे.
Image Credit : Instagram
इनकी कुल संपत्ति Rs 3,500 crore के आसपास है. ये भारत के 433 वाँ अमीर व्यक्ति है. भारत में इनको बहुत मान-सम्मान मिलता है.
Image Credit : Instagram
रतन टाटा एक बहुत बड़े दानी इन्सान भी हैं . ये लगभग करोडो रूपये प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद लोगों को दान कर देते है.
Image Credit : Instagram
इन्होने पिछले 9 सालो में लगभग 36 नई कंपनी को टाटा ग्रुप में शामिल कर लिया है. tata tea और tata steel अब तक का सबसे बड़ा takeover था.