India vs Bangladesh : आज का सभी क्रिकेट खबर ईशान किशन पर केन्द्रीत हो रहा है क्योकि 50 ओवर वाले एक दिवसीय मैच में ईशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है. बांग्लादेश के खिलाफ इशान किशन ने ताबड़तोड़ इनिंग खेलते हुए 131 बॉल पर 210 रन बना डाले है.

ईशान किशन द्वारा खेले गए दोहरे शतक में कुल 10 छक्के और 24 क्लासिक चौके शामिल है. ईशान किशन द्वारा खेली गई ये उनके जीवन की सबसे यादगार पारी है. साथ ही टीम इंडिया का आज दुसरे सबसे बड़ा टोटल भी बना. आपको बता दूँ की टीम इंडिया का कुल स्कोर 8 विकेट पर 409 हो गया था.

इतनी बेहतरीन खेल देखने के बाद ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने भी अपना ख़ुशी व्यक्त करने से अपने आप को रोक नहीं पाई. अदिति हुंडिया ने सोशल मीडिया के जरिये ईशान को दोहरे शतक की बधाई दी. उन्होंने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर किशन की फोटो शेयर कर बधाई दिया है.

आपको बता दूँ की टीम इंडिया का यह आखिरी एक दिवसीय मैच था. अब बांग्लादेश से 2 टेस्ट मैच भी खेलने है . हालाँकि ये एक दिवसीय सीरीज इंडिया हार गई लेकिन टेस्ट मैच इंडिया जरुर जीतेगी.