आज आपको एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहा हूं. जो नौकरी छोड़कर शुरू किया फूल की खेती. लोगो कहते थे पागल हो गया. परन्तु आज सालाना ₹35,00,000 कमाते हैं. इनका नाम संदीप कुमार वर्मा है. संदीप कुमार आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए है.

संदीप कुमार वर्मा बाराबंकी की तहसील रामनगर के गगियापुर गांव के रहने वाले एक युवा है. जिन्होंने प्राइवेट नौकरी छोड़कर फूल की खेती करना शुरू कर दिया. आज सलाना 35 लाख रुपया कमा रहे हैं. आज संदीप अपने जिले के हाईटेक किसान के रूप में जाने जाते हैं. संदीप ने बीटेक (B.Tech) करके कुछ दिनों तक अलग-अलग कंपनियों में काम किए है.

Also read: Success Story: यूपी के बलिया का लाल अपनी मेहनत के बदौलत सीधे सेना में बना लेफ्टिनेंट, बेटे की कामयाबी देख मां के आंखो से बहते रहे आंसू, जानिए पूरी कहानी

लेकिन संदीप को इस नौकरी से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने नौकरी को छोड़कर घर चले आए. फिर फूलों की खेती करने को सोचा. शुरुआत में संदीप को काफी परेशानी हुई. संदीप के परिवार वालों पागल समझने लगे . क्योंकि उन्होंने इतना रुपया लगाकर पढ़ाया और आज वह नौकरी करने के बजाये खेती करने लगे थे. लेकिन संदीप ने अपने मेहनत से सबका मुंह बंद कर दिया. आज सालाना ₹35,00,000 मुनाफा कमा रहे हैं.

संदीप जरबेरा फूलों की खेती से वो आज सलाना 35 लाख रुपया टर्नओवर करते हैं. इसमें से लागत निकाल कर उन्हें करीब 35 लाख का सीधा मुनाफा मिल रहा है . संदीप अभी 8 पॉलीहाउस में जरबेरा फूलों की खेती कर रहे हैं.