Vikram Vedha: एक्ट्रेस योगिता की कातिल अदाएं

एक्ट्रेस योगिता बिहानी इन दिनों चर्चा में बनी हैं। वो ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा में नजर आ रही हैं।

विक्रम वेधा योगिता बिहानी के करियर के लिए बेहद अहम फिल्म है। वो अपने करियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं।

योगिता अपने फैशन स्टेटमेंट से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

वो अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती रहती हैं। उनके बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स किलर होते हैं।

योगिता के फोटोशूट भी काफी युनीक और स्टाइलिश होते हैं। इस स्कर्ट और फुल स्लीव टॉप के साथ शॉर्ट हेयरकट जबरदस्त है।

योगिता का एथनिक अंदाज भी लाजवाब है। पर्पल कलर उन पर  फब रहा है।

शर्ट और शॉर्ट्स में योगिता बेहद कूल और ट्रेंडी लग रही हैं।

रिप्ड जीन्स और वन स्ट्रैप क्रॉप टॉप में योगिता फैशन गोल्स दे रही हैं।