बिहार में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदिरी नाले के विकास के अंतर्गत बनने वाली सड़क का बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया. मंदिरी नाले पर 67.11 करोड़ की लागत से नाले पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. इनकम टैक्स गोलंबर से काली मंदिर तक यह सड़क बनेगी जिसकी लंबाई 1,289 मीटर होगी. बता दे की मंदिरी नाले पर 5.5 मीटर चौड़ाई वाली की दो लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. मंदिरी के ड्रेनेज पंपिंग प्लांट का निरीक्षण कर नाले पर होने वाले सड़क निर्माण कार्य के बारे में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर से जानकारी ली. शनिवार को ही पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदिरी नाला के विकास कार्य योजना का सीएम ने शिलान्यास किया था.
बताया जा रहा है की इसके लिए उन्होंने कई पहल भी की थी. काफी समय से लोग नाले पर सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. अब इस सड़क के बन जाने से लोगों को सड़क जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी. आने वाले समय में दीघा एलिवेटेड रोड से मंदिरी सड़क नाला जुड़े इसका प्रयास किया जाएगा. बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी में शहर का गंदा पानी ना जाए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें. मंदिरी नाले के पानी को ट्रीटेड कर पाइप के माध्यम से शहर के बाहर सिंचाई कार्य के लिए उपयोग में लाया जाए. इसपर नगर विकास एवं आवास विभाग, जल संसाधन विभाग के साथ मिलकर तेजी से काम करें.
जानकारी के लिए बता दे की मंदिरी नाला पटना शहर के प्रमुख नालों में से एक है और इस योजना के अंतर्गत पटना नगर निगम के वार्ड 26 एवं 27 में आयकर गोलम्बर से काली मंदिर तक की 1,289 मीटर लंबाई में नाले को ढक कर एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाना है, जिससे अशोक राज पथ और न्यू डाक बंगला रोड के बीच उत्तर-दक्षिण दिशा में भी सुगम यातायात परिचालन होगा.