केंद्र सरकार ने किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत उनके खातों में तीन किस्तों में छह हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। देश के करोड़ों किसानों के लिए इस बार की किस्त नए साल का तोहफा (New Year Gift) होने वाली है. योजना के तहत पात्र किसानों को आने वाली 15 तारीख को 10वीं किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) के 2000-2000 हजार रुपये मिलने वाले हैं. कुछ किसानों को 4000 रुपये मिलने वाले हैं.
जानकारी के लिए बता दे की किसानों के खातों में पैसे 15 दिसंबर से आना शुरू होंगे। ऐसे में लाभार्थियों का आधार बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। हालांकि कई मौकों पर किसानों ने बताया कि उन्हें पैसे नहीं मिले। यह मुख्य रूप से आधार, बैंक खाता नंबर जैसी कुछ महत्वूर्ण जानकारी गलत देने के कारण होता है। आपको बता दें जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
किसान इस बातों का रखें ध्यान
- लाभार्थियों को अपना नाम अंग्रेजी में होना चाहिए। अगर हिंदी में लिखा है, तो उसे सुधारना होगा।
- आवेदन करने वाले के नाम की स्पेलिंग में कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
- बैंक का IFSC कोड सहीं होना चाहिए।
- अपने पते की अच्छे से जांच करें, ताकि गांव की स्पेलिंग लिखने में गलती न हो।
ऐसे सुधारे गलती
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
- आधार एडिट के विकल्प पर जाना होगा।
- आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अगर नाम में कोई गलती है तो उसे सुधारें।
- अन्य गलतियों को सुधारने के लिए अपने लेखाकार एवं कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करना होगा।
किस्त कैसे जांच करें
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- किसान कॉर्नर सेक्शन पर क्लिक करें।
- 3.Beneficiary Status विकल्प पर जाएं।
- लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति, नाम और बैंक अकाउंट में जमा की गई राशि देख सकते हैं।