भारत में बैटरी से चलने वाली Scotty का चलन आ गया है | बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए लोग अब बैटरी वाली स्कूटर या बैटरी वाले बाइक को लेना पसंद कर रहे हैं | बढ़ते डिमांड को देखते हुए तरह-तरह की कंपनियां तरह-तरह की नई इलेक्ट्रिक बाइक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर दिन- प्रतिदिन लांच कर रही है | अगर आप खरीदना चाह रहे हैं, कम कीमत में बेहतरीन रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर तो, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं देश की 3 सबसे सस्ती ईवी स्कूटर के बारे में…
1- प्योर ईवी Epluto
- कीमत – 71,999 रुपये
- रेंज – 80 किमी.
- चार्जिंग टाइम – 4 घंटे
प्योर ईवी Epluto में air-cooled इंजन दिया गया है। इसमें 1800w मोटर का सपोर्ट दिया गया है। बताते चले की प्योर ईवी को फुल चार्ज करने में 4 घंटे का वक्त लगता है। इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ ही एबीएस, स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर दिए गए हैं।
2- हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन
- कीमत – फोटोन एलआई (61,866), फोटोन एलपी (72,990 रुपए)
- रेंज – 108 किमी.
- चार्जिंग टाइम- 5 घंटे
आपको बता दे की मसहुर बाइक कंपनी हीरो की इलेक्ट्रिक फोटोन स्कूटर दो वेरिएंट में इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, जिसमें 72 एलआई और एलपी में शामिल हैं। साथ ही इसके 72 एलआई वर्जन की प्राइस 61,866 रुपए और एलपी वेरिएंट की कीमत 72,990 रुपए के अनुसार दी गई है। वहीं इसके रेंज की बात की जाए तो, हीरो के इस स्कूटर को सिंगल चार्ज पर 108 प्रति किलोमीटर की रेंज देती है।
3- ओकिनावा PraisePro
- कीमत – 76,848 रुपये
- रेंज – 88 किलोमीटर
- चार्जिंग टाइम- 3-4 घंटे
बताया जा रहा है की ओकिनावा PraisePro भी देश की सबसे सस्ती ईवी स्कूटर में से एक है, जिसकी शुरूआती कीमत 76,848 रुपये है। इसके अलावा, इसकी बैट्री पैक की बात करें तो 2.0 kWh क्षमता के साथ आता है, जिसे चार्ज करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर की मैक्सिमम टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटे हैं।
