बिहार के कई स्टेट हाईवे (State Highway) नए सिरे से नेशनल हाइवे (National Highway) में परिवर्तन होंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) से वैसी सड़कों की सूची मांगी है, जिन्हें वह एनएच (NH) में अपग्रेड कराए जाने को इच्छुक है। आपको बता दें कि लगभग आधा दर्जन सड़कों का चयन स्टेट हाइवे की उन सड़कों से किए जाएंगे जिन्हें एनएच में लिए जाने को ले सैद्धांतिक सहमति पहले ही मिल चुकी थी।
जानकारी के लिए बता दे की लगभग छह वर्ष पहले 50 से अधिक स्टेट हाइवे को एनएच में अपग्रेड किए जाने को सैद्धांतिक सहमति मिली थी। दो चरणों में स्टेट हाइवे को एनएच में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी। इनमें कई ऐसे स्टेट हाइवे भी शामिल थे जो कई एनएच से बेहतर तरीके से मेंटेन थे।
आपको बता दे की केंद्र सरकार की गति-शक्ति योजना (Gati-Shakti Yojana) के तहत बड़ी संख्या में एनएच का निर्माण होना है, जिसके लिए पूर्व में एनएच में अपग्रेड किए जाने की सहमति वाली सड़कों की सूची तलाशी जा रही है। केंद्र सरकार गति शक्ति योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में देश के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में अपग्रेड करने की योजना बना रही है। बता दे की केंद्र सरकार ऐसे स्टेट हाईवे की सूची तैयार कर रही है जिसे सैद्धांतिक रूप में केंद्र से नेशनल हाईवे में अपडेट करने की अनुमति मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार, इस श्रेणी के तहत लगभग 400 किमी सड़कों का निर्माण संभव है।