बिहार में अभी शुभ लगन होने के कारण इस समय खूब शादी भी हो रही है. दुल्हन को घर लाने के लिए BMW खोज रहे दूल्हे, तेज लग्न में बाराती गाड़ियों की कमी है, बताया जा रहा है की ट्रेवल एजेंसी मांग रहे 03 से 04 गुना तक भाड़ा, बारात के लिए कार, स्कार्पियो की अधिक मांग, तिलक-शादी का लेते अलग-अलग रेट, बुकिंग के दौरान मांग रहे 70 फीसदी भाड़ा
बिहार में हर रोज लग-भग 250-300 शादियां हो रही हैं। बताया जा रहा है की इसकी संख्या और बढ़ जाती है। आपको बता दे की बुकिंग के दौरान मांग रहे 70 फीसदी भाड़ा : इधर, दूसरी ओर बारातियों की गाड़ी की कमी हो रही है। तकरीबन फरवरी 2022 तक के लग्न के लिए गाड़ियों की बुकिंग करायी जा चुकी है। इसके लिए ट्रेवल एजेंसी संचलाक सामान्य दिनों की अपेक्षा चार से पांच गुना भाड़े की डिमांड कर रहे हैं।
बता दे की जिसके बावजूद गाड़ी उपलब्ध होगी या नहीं, कोई इसकी गारंटी नहीं है। पहले 70 फीसदी तक एडवांस की भी मांग कर रहे हैं। दिसंबर 2021 में होने वाले शादी के लिए गाड़ियां उपलब्ध होते नहीं दिखाई दे रही है। दूल्हा के लिए BMW जैसी महंगी कार और बरातियों के लिए कार व स्कॉर्पियों की डिमांड अधिक है।