बिहार के पटना-बक्सर फोर लेन (Patna-Buxar Four Lane) को सीधे-सीधे हैदरिया के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purwanchal Express) से जोड़े जाने की योजना पर फिलहाल रोक लग गया है। आपको बता दे की एनएचएआइ (NHAI) ने तय किया है कि अब बलिया के रास्ते बिहार को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस से कनेक्टिवटी मिलेगी। बताया जा रहा है की बिहार को यह कनेक्टिवटी मिलने से दिल्ली जाने में पहले की तुलना में काफी कम समय लगेगा। वर्तमान में सड़क मार्ग से पटना से दिल्ली जाने में 18 से 20 घंटे का समय लगता है। जबकि, सीधी कनेक्टिवटी मिलने के बाद यह दूरी 10 से 12 घंटे में तय की जा सकेगी।
आपको बता दे की अब तक यह योजना थी कि पटना-बक्सर फोर लेन को गंगा पर बने पुल के पार यूपी छोर से हैदरिया के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस से कनेक्टिवटी मिल जाएगी। भरौली होते हुए यहां पहुंचना था और दूरी 30 किमी से कम थी। पर अब इस पर रोक लग गया है। एनएचएआइ का कहना है कि बलिया के समीप से बिहार को पूर्वांचल एक्सप्रेस की कनेक्टिवटी मिलेगी। यहां भी एक पुल है। बता दे की एनएचएआइ ने हैदरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेस को जोड़े जाने के लिए कंसल्टेंट तय किया हुआ था। एनएचएआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब उससे काम वापस लिया जा रहा है। बक्सर पुल के यूपी छोर से हैदरिया की दूरी बहुत अधिक नहीं थी पर अब बलिया तक पहुंच कर पूर्वांचल एक्सप्रेस की कनेक्टिवटी मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दे की पटना से बक्सर 140 किमी है। बक्सर से बलिया की दूरी लगभग 40 किमी की है। बलिया से गाजीपुर के रास्ते सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ रही है, जिसकी दूरी 73 किमी है। गाजीपुर से लखनऊ की दूरी 351 किमी है। लखनऊ से दिल्ली के लिए आगरा एक्सप्रेस वे है।