बिहार के पटना रिंग रोड को अंतर्जिला संपर्कता दिए जाने को केंद्र में रख बनने वाले पटना के शेरपुर से सारण के दिघवारा के बीच बनने वाले पुल के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। पटना रिंग रोड को अंतर्जिला संपर्कता दिए जाने को केंद्र में रख बनने वाले पटना के शेखपुर से सारण के दिघवारा के बीच बनने वाले पुल के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए पटना जिले में 67.068 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है, सारण जिले में इस प्रोजेक्ट के लिए तीन गांवों में 22.2482 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है।
भूमि अधिग्रहण मद में बिहार सरकार को 350 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। बिहार की राजधानी पटना में भूमि अधिग्रहण में राशि भुगतान किए जाने का काम जल्द आरंभ होगा। इस जिले के लिए भूमि अधिग्रहण मद में थ्री डी की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
बिहार के सारण जिले में इस प्रोजेक्ट के लिए तीन गांवों में 22.2482 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। बता दे की इसी वर्ष सितंबर में 22.02 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए थ्री डी प्रक्रिया पूरी हुई है। जानकारी के लिए बता दू की इसके निर्माण पर करीब पांच हजार करोड़ो रुपए की लागत आने की अनुमान है वही इसकी लम्बाई करीब करीब 20 किलोमीटर होने का अनुमान है।
- पटना व सारण दो जिलों में भूमि का होना है अधिग्रहण
- पटना जिले में भूमि की राशि वितरण शुरू करने की तैयारी
- 19.4574 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का मामला अधर में
- पटना रिंग रोड के अंतरजिला कनेक्टिविटी को बन रहा है पुल
- पुल के लिए भूमि अधिग्रहण पर खर्च होंगे 350 करोड़