बिहार की राजधानी काे प्रदूषणमुक्त करने के लिए नगर निगम, परिवहन विभाग, पार्क डिविजन, वन विभाग और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मिलकर काम करेंगे। बता दे की दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक जमीनी स्तर से काम शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है की बिहार सरकार करीब 204 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है। नगर निगम, परिवहन विभाग, पार्क डिविजन, वन विभाग और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मिलकर काम करेंगे। आपको बता दे की इसका काम आपको दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक जमीनी स्तर से काम चालू हो जाएगा।
आपको बता दे की हरियाली को बढ़ावा देने के साथ पार्कों के जीर्णोद्धार पर वन विभाग के माध्यम से खर्च किए जाएंगे। नगर निगम 50 नाॅन एसी सीएनजी और 25 एसी सीएनजी बसें खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपए परिवहन विभाग को देगा। इसके आलावा राजधानी पटना में हवा को साफ करने के लिए निगम क्षेत्र में स्मॉग मशीन लगाई जाएगी। स्मॉग मशीन खरीदने के लिए कागजी कार्रवाई चल रही है। इसपर 8 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे।
जानकारी के लिए बता दे की इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बेली रोड, कंकड़बाग, गांधी मैदान, बाइपास, अनीसाबाद, कदमकुआं सहित विभिन्न इलाकों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इसके लिए जगह चयन की प्रक्रिया चल रहा है। शहर के लोग अधिक-अधिक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें इसके लिए उन्हें चार्जिंग स्टेशन की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए पटना पार्क डिविजन ने पार्कों का सर्वे शुरू कर दिया है। इसके लिए करीब 20.86 करोड़ खर्च हाेंगे।