मेले तो आपने कई तरह के देखे होंगे, लेकिन क्या आपने गधा मेला देखा है? दरअसल भगवान राम की तपोभूमि कहे जाने वाले चित्रकूट में हर साल दीपावली के बाद ‘गधा मेला’ (Donkey Fair) का आयोजन होता है. यही वजह है कि आज भी पुष्कर में लगने वाले ऊंटों का मेला विश्व प्रसिद्ध है. इसके अलावा भी देश में कई जगह जानवरों के मेले आयोजित किए जाते हैं लेकिन क्या अपने किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां गधों और खच्चरों का मेला लगता है.
जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में गधों के मेले का आयोजन किया जाता है. आप तौर पर इस मेले का आयोजन दीपावली के दो दिन बाद होता है. इसके गंदर्भ मेला भी कहा जाता है, जहां देशभर से आए व्यापारी गधों और खच्चरों की खरीद-बिक्री करते हैं. इस ऐतिहासिक अंतरराज्यीय मेले में कई राज्यों से गधे और खच्चरों को लेकर पशु व्यापारी पहुंचते हैं. इन पशुओं की खरीद-बिक्री में करोड़ों का कारोबार होता है.
बताया जा रहा है की इस मेले की खासियत ये भी है कि यहां कई राज्यों से पशु व्यापारी पहुंचते हैं. गधों का नाम बॉलीवुड स्टार के नाम पर रखा जाता है. शाहरुख से लेकर सलमान तक और ऋतिक से लेकर रणवीर तक… फिल्मी सितारों के नाम वाले गधों की कीमत लाखों में होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गधे को करीब 10 लाख में खरीदा गया है. इसके अलावा सलमान खान नाम का गधा भी करीब 7 साल रुपये में बिका है. मेले में ऋतिक, रणबीर सिंह नाम के गधे भी बिक्री के लिए लाए गए थे. मेले में इस बार करीब 15 हजार गधे आए थे और जानकारी के मुताबिक कुल 5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है.