मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शनिवार, 2 अक्टूबर को एक पार्टी में छापा मारा. इस दौरान ड्रग्स बरामद होने की बात कही गई. दरअसल, मुंबई में एक रेव पार्टी चल रही थी, जिसमें ये छापेमारी की गई. इस मामले की जांच जारी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े के मुताबिक 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम भी इसमें शामिल हैं |
अब आर्यन का एनसीबी दफ्तर से पहला वीडियो सामने आया है. आर्यन (Aryan Khan) इस वीडियो में रेड और ब्लैक चेक शर्ट पहने दिख रहे हैं. आर्यन के चेहरे का रंग उड़ा हुआ लग रहा है. वो हैरान-परेशान से कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. आर्यन खान से एनसीबी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. एक तस्वीर में उनके हाथ में बैग नजर आ रहा है तो वहीं एक में उनके हाथ खाली हैं. आर्यन के बाल बिखरे हैं और वो थके नजर आ रहे है |
इस खबर का असली सच आपको जरूर जानना चाहिए। दरअसल शाहरुख़ के बेटे आर्यन को जब एनसीबी की रिमांड पर लिया गया था तब इसका मकसद उससे पूछताछ करना था। पूछताछ के दौरान एनसीबी आरोपी से सख्ती से पेश आती है लेकिन मारने पीटने की नौबत तब आती है जब आरोपी अपना गुनाह न कबूले। जब वह बदतमीजी करे तब भी उसके साथ सख्ती से पेश आया जा सकता है। लेकिन आर्यन ने NCB को सब सच-सच बता दिया है। उनके बयानों के आधार पर एनसीबी ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। रिमांड के दौरान हर दिन आर्यन का मेडिकल टेस्ट हुआ था।
ये बात सरासर झूठ है की आर्यन को ncb के ऑफिसर ने तमाचा मारा क्योंकि जब किसी के साथ मारपीट की जाती है तो उसके मेडिकल रिपोर्ट से पता चल जाता है | लेकिन आर्यन के साथ ऐसा कोई बर्ताव नही किया गया था | बल्कि उल्टा ncb के ऑफिसर ने आर्यन के लिए बाहर से खाना मंगवाया था | इस खबर को Apana Bihar पुष्टि नही करती है |