भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) मिशन के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी (Team India New Jersey Launch) को बुधवार को लॉन्च कर दिया. इस बार मैन इन ब्ल्यू पूरे नए अंदाज में दिखाई देगी. भारतीय टीम आगामी वर्ल्ड कप में गहरे नीले रंग की ही जर्सी पहनेगी लेकिन इस पर हल्के नीले रंग का जो टच दिया गया है वह उसे बिल्कुल नया फील दे रहा है.
बीसीसीआई के ऑफिशियल अकाउंट से जो ट्वीट किया है उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को नई जर्सी के साथ देखा जा सकता है।भारतीय टीम ने पिछले साल के आखिरी में साल 1992 वर्ल्ड कप के पैटर्न जैसे वाली जर्सी पहननी शुरू की थी। टीम इंडिया की नई जर्सी ने इसे रिप्लेस किया है। एमपीएल स्पोर्ट्स भारतीय टीम की आधिकारिक किट प्रायोजक है। टीम इंडिया की इस किट को ‘बिलियन चीयर्स जर्सी’ नाम दिया गया है।