एक बार फिर से KTM बाइक्स का जलबा देखने को मिल सकता है. भारत में KTM बाइक्स को चाहने वालो की कोई कमी नही है. भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है और KTM RC 390 के साथ ही KTM RC 125 ऑस्ट्रियन के मोटरसाइकल मैन्यूफैक्चरर KTM जल्द ही भारत में KTM New Generation RC Models Bike लॉन्च करने वाली है, जो कि 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 हैं। जानकारी के लिए बता दे की KTM की इन बाइक्स का मुकाबला Bajaj Pulsar और TVS Apache के पॉपुलर बाइक मॉडल्स से होगा।

बता दे की इन दोनों बाइक्स लुक बेहद ही शानदार है जो KTM लोगो को खूब पसंद आयगी दोनों बाइक्स में एक से बढकर एक खुबिया है. वही भारत में 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 बाइक्स के लुक और फीचर्स रिलीज कर दिए गए हैं। KTM RC 390 और KTM RC 125 को ग्रैंड प्रिक्स से प्रभावित स्टाइल के साथ लाया गया है, जिसमें लगभग सभी पैनल बेहतर डिजाइन के साथ हैं। KTM RC 390 और KTM RC 125 बाइक्स को दो शानदार कलर में पेश किया गया है और ये रेसिंग बाइक्स की तरह दिखते हैं। खास बात ये है कि रिडिजाइन होने की वजह से इनकी साइज भी बड़ी हो गई है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.