केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पटना से बेतिया तक नये एनएच 139 डब्ल्यू की मंजूरी दी है. इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो गयी. यह सड़क पटना एम्स के निकट एनएच-139 से शुरू होकर बकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज व अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एनएच-727 तक जायेगी.
इससे राज्य के पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों को सीधा लाभ होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है. साथ ही कहा कि नये एनएच के माणिकपुर-सोहबगंज और साहेबगंज-अरेराज सड़क का टेंडर दो महीने के भीतर निकालने का एनएचएआइ के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
पहले यह सड़क अरेराज तक बनाने की बात थी. हाल ही में इस सड़क को अरेराज से बेतिया तक ले जाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर अनुरोध किया था.
पहले चरण में पटना एम्स से बकरपुर तक करीब 21.4 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. इसके तहत जेपी सेतु के बगल में फोरलेन पुल का निर्माण किया जाएगा. जिसकी लंबाई करीब साढ़े पांच किमी होगी. इस पुल के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने डीपीआर का निर्माण कर लिया है. वहीं चौथे चरण में साहेबगंज से अरेराज तक करीब 39.6 किमी लंबाई में सड़क बनाई जाएगी. पांचवे चरण में अरेराज से बेतिया तक करीब 25 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण होगा. इसके लिए नंवबर में टेंडर निकलने की संभावना है.