देश में आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए हर व्यक्ति माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहता है। लेकिन बजट न बन पाने या पैसो की कमी के चलते अक्सर कई लोग इन बाइक को नहीं ले पाते। अगर आपका भी बजट कम है लेकिन लेना चाहते हैं एक माइलेज वाली बाइक तो एक सांस में पढ़ जाइए यहां दिए गए ऑफर की पूरी डिटेल। जिसमें आपको बहुत कम कीमत पर 90 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाली बाइक मिल सकती है।
हम बात कर रहे हैं बजाज प्लैटिना बाइक की जो कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक में शामिल है। इस बाइक पर मिल रहे ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इस बाइक की कीमत, माइलेज और फीर्स से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।
बजाज प्लैटिना एक दमदार माइलेज वाली बाइक है जिस को पूरे भारत में पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102.0 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.7 बीएचपी की पावर और 8.30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का ट्रांसमिशन मैनुअल है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 96.9 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 52,915 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 56,277 रुपये हो जाती है।
अब जान लीजिए इस बाइक पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल। अगर आप नई बाइक नहीं खरीद सकते तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है सर्टिफाइड सेकेंड हैंड बाइक। जिसमें आज का ऑफर दिया है सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जिसने अपनी साइट पर लिस्ट की है बजाज प्लैटिना। इसकी कीमत रखी गई है महज 26 हजार रुपये।
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस प्लैटिना का मॉडल 2014 है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। बाइक अब तक 56,653 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन हरियाणा के HR-26 आरटीओ में है।