मैनपुरी। रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। अब सब्जियों ने महंगाई में तड़का लगा दिया है। सप्ताह भर में सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। इससे कहीं न कहीं लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। मौजूदा समय में टमाटर, तरोई सहित सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं। मौजूदा समय में प्याज का भाव दोगुना हो गया है, वहीं हरी धनिया तीन सौ रुपये किलो बिक रही है। ऐसी स्थिति में दाल में तड़का लगाना भी महंगा हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में आवक कम होने से सब्जियों के दाम बढ़े हैं। व्यापारी अभी और दाम बढ़ने की संभावना जता रहे हैं.
रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं सब्सिडी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। रसोई गैस सिलिंडर पर जनवरी में 17.98 रुपये सब्सिडी मिलती थी। लगभग इतनी ही सब्सिडी मौजूदा समय में मिल रही है। जबकि जनवरी की अपेक्षा जुलाई में रसोई गैस सिलिंडर के दाम 141 रुपये बढ़ चुके हैं।