शादी-ब्याह के मौके पर हमारे यहां जब भी फलों की टोकरी सजती है, तो अनानास को सबसे ऊपर लगाया जाता है। ताकि इसकी पत्तियां टोकरी की सजावट का हिस्सा बनकर, टोकरी की खूबसूरती बढ़ा दें। अनानास की इन पत्तियों को ‘क्राउन’ कहते हैं, क्योंकि ये अनानास फल के ऊपर ‘ताज’ की तरह सजी होती है। अनानास को काटने के लिए सबसे पहले इसके क्राउन को हटाया जाता है। कुछ घरों में यह क्राउन डस्टबिन में जाता होगा, तो कहीं इसे खाद बनाने में इस्तेमाल किया जाता होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि अनानास के इसी ‘क्राउन’ से अनानास का पौधा उगाना (Growing Pineapple) बिलकुल आसान है! आज हम आपको बता रहे हैं कि आप बाजार से लाए अनानास से ही नया पौधा कैसे लगा सकते हैं (how to plant a pineapple)। 

वैसे तो अनानास का स्वाद खाने में अन्य फलों से अलग होता है। लेकिन यह खट्टा-मीठा फल स्वास्थ्य के दृष्टि से लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अनानास में विटामिन A और विटामिन C भरपूर मात्रा में होते हैं। इसके अलावा अनानास में फाइबर, पोटेशियम, फ़ॉस्फोरस और कैल्शियम भी काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी तत्व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं।

ऐसे में, इससे अच्छा क्या हो सकता है कि आप खुद अपने घर में अनानास का पौधा लगा लें (Growing Pineapple)। आकाश कानपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने टेरेस गार्डन में 250 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे उगाए हैं। इनमें सब्जी, फल, सजावटी पौधे आदि शामिल हैं। वह गमलों के साथ ही ग्रो बैग्स का इस्तेमाल पौधे उगाने के लिए करते हैं।

कैसे लगायें घर में अनानास का पौधा (how to plant a pineapple)

आकाश कहते हैं कि आप बाजार से अनानास लाते समय ध्यान दें कि इसके ऊपर की पत्तियां ठीक-ठाक हैं और बहुत ज्यादा खराब न हुई हों। इसके बाद, आप सबसे पहले फल के ऊपर से ‘क्राउन/पत्तियों के फूल’ को निकाल लें। अब इस क्राउन के नीचे की तरफ से लगभग डेढ़-दो इंच तक, सभी पत्तियों को निकाल दें।

 पत्तियों को निकालने के बाद, आप इस क्राउन को कहीं छाया में रख दें। ताकि पत्तियों को तोड़ने की वजह से इसमें से जो तरल निकलता है, वह सूख जाए। अगर पत्तियों को निकालने के बाद, इसे तुरंत मिट्टी में लगाया जाएगा तो यह सड़ सकता है। इसलिए हमेशा क्राउन को प्लांट करने से पहले सुखा लें। 

  • अनानास को लगाने (to grow pineapple) के लिए आप कम से कम 24 इंच का गमला लें। जिसके तले में छेद हो और इस छेद पर आप कोई पत्थर या दिया रख दें। 
  • पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए आप 50% सामान्य बगीचे की मिट्टी, 25% रेत और 25% केचुआ खाद या गोबर की खाद ले लें। 
  • इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर गमले में भरें। 
  • अनानास के क्राउन को लगभग तीन-चार घंटे सुखाने के बाद, गमले में लगाएं। 
  • मिट्टी में आपको सिर्फ नीचे का हिस्सा दबाना है, जहां से आपने पत्तियां निकाली हैं। 
  • ऊपर की बड़ी पत्तियां बाहर की तरफ रहेंगी। 
  • अब ऊपर से स्प्रे करके पानी दें। 
  • अब आपको गमले को सीधी धूप में नहीं रखना है। बल्कि कुछ समय तक आपको गमले को छांव वाली जगह पर रखना होगा। 
  • जब अनानास की ऊपर की पत्तियों का रंग गहरा हरा होने लगे, तो आप समझ जाएंगे कि जड़ें विकसित होने लगी है। 
  • इसके बाद आप गमले को धूप में रख सकते हैं। 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.