बिहार में एनएचएआइ ने 215 योजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें कई जगहों पर अंडरपास, फुट ओवरब्रिज, सर्विस लेन का निर्माण व सड़क की ज्यामितीय संरचना में बदलाव की योजना है। इस पर 12 सौ करोड़ रुपये खर्च संभावित है। जल्द ही इन योजनाओं पर काम आरंभ होगा। एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने बताया कि पटना में बाइपास पर करमली चक में अंडर पास तथा मसौढ़ी में एक फ्लाईओवर का निर्माण सड़क सुरक्षा योजना के तहत किया जाएगा। यह निर्माण उन जगहों पर कराए जाएंगे जिसे पूर्व में राज्य सरकार ने ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया था।

गोपालगंज से मुजफ्फरपुर (एनएच-28) पर इस तरह होगा निर्माण

ईस्ट-वेस्ट कारिडोर के गोपालगंज-मुजफ्फरपुर सेक्शन (एनएच-28) में कांटी थर्मल पावर स्टेशन के समीप फुट ओवर बिज, बंझुआला चौक पर क्लेवरलिफ इंटरेंज, बैरागी बाजार के पास अंडरपास, काली के अंडर पास, पनसलवा के पास अंडरपास, मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास सर्विस रोड, नरियार के पास सर्विस रोड, खरिका चौक के पास सर्विस रोड, नेता चौक के पास अंडर पास, चैनपट्टी के पास अंडर पास, देवापुर के समीप सर्विस रोड तथा बलथरी के पास सर्विस रोड का निर्माण कराया जाएगा।

  • पूरी योजना पर 12 सौ करोड़ रुपये का खर्च
  • कई जगहों पर अंडर पास व फुट ओवरब्रिज बनेगा
  • कुछ जगहों पर होगा सड़क की संरचना में बदलाव
  • पटना के करमलीचक में अंडरपास व मसौढ़ी में फ्लाईओवर

मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया रोड पर यहां बनेंगे अंडरपास : इस सड़क पर बखरी, गरहा चौक, संगमघाट तथा मंझौली चौक पर अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा।

पटना-गया-डोभी सड़क में दो जगहों पर बदलाव : सड़क सुरक्षा योजना के तहत पटना-गया-डोभी सड़क में बजौर तथा करमोनी मोड़ के समीप सड़क की संरचना में ज्यामीतिय बदलाव किए जाएंगे। एनएचएआइ ने ये बदलाव उन रिपोर्टों के आधार पर किए हैं, जिनमें मौजूदा संरचना से सड़क हादसों की संख्‍या बढ़ने का अनुमान है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.