blank 15 4

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मोदी सरकार (Modi Government) किसानों को सीधे रूप से आर्थिक मदद करती है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्तों में किसानों के खाते में 6,000 रुपये भेजती है. इसमें हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. अब तक किसानों के अकाउंट में 8 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं.

Also read: बिहारवासियों को रेलवे का तोहफा, इस रुट पर दौड़ेंगी कई ट्रेन

कैसे मिलेगा योजना का लाभ

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही एक शर्त ये भी है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. हालांकि असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर के लिए यह शर्त लागू नहीं की गई है.

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

किसे मिलता है फायदा

PM Kisan के तहत केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ खेती वाली जमीं हो. वहीं, अब सरकार ने जोत की सीमा को खत्म कर दी है. खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उनके खाते में पैसे भेजे जाते हैं. अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि ला लाभ नहीं मिलता है. 

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

1. नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. 
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप  Get Report पर क्लिक करें. 
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

अगर कोई गलती है तो कर सकते हैं ठीक

अगर आपके आवेदन में किसी डॉक्यूमेंट जैसे- आधार, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट में कोई गलती हुई हो जिसकी वजह से पैसा रुका है तो उस डॉक्यूमेंट ठीक करके आप ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपका नाम नहीं है तो आप अपना नाम जोड़ सकते हैं. 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.