तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी में ऑनलाइन नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन एक जुलाई को संबंधित विभाग में होगा। इसकी जिम्मेवारी वहां के विभागाध्यक्ष को दी गई है। इसकी सूचना सोमवार को डीएसडब्ल्यू रामप्रवेश सिंह ने जारी की है। उन्होंने टीएमबीयू के सभी पीजी विभाग के हेड, विभाग के समन्वयक और पीजी कॉलेजों वाले प्राचार्य को पत्र भेजा है।
पत्र कहा गया है कि पीजी की पहली मेधा सूची से ऑनलाइन नामांकन 30 जून को खत्म हो जाएगा। यह नामांकन प्रोविजनल नामांकन के तहत लिया गया है। जिन छात्रों का ऑनलाइन नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। उन्हें एक जुलाई को ऑनलाइन जमा आवेदन पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जाति दस्तावेज, ऑनलाइन फीस जमा करने का दस्तावेज का ङ्क्षप्रट आउट और सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर संबंधित विभाग में जाना होगा। वहां विभागाध्यक्ष छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। जिनका दस्तावेज सही पाया जाएगा, उसकी एक रिपोर्ट विभागाध्यक्ष तीन जुलाई तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करेंगे।
विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों का ऑनलाइन अपलोड दस्तावेज यदि मूल दस्तावेज से मेल नहीं खाता है तो उनके नामांकन को रद करते हुए डीएसडब्ल्यू को कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों का नामांकन रद कर दिया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद उनकी रिक्तियों को दूसरी मेधा सूची में प्रकाशित किया जाएगा। टीएमबीयू ने पूर्व में ही निर्देश जारी किया था कि कोई भी छात्र नामांकन के समय गलत दस्तावेज जमा न करें, अन्यथा उन पर कार्यवाही की जाएगी। प्रथम मेधा सूची के अनुसार नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों का ऑनलाइन ही शुल्क भी स्वीकार किया गया है। उन्हें तय समय में अनिवार्य रूप से विभाग से अपने नामांकन को सत्यापित कराना होगा। तभी उनके नामांकन को वैध माना जाएगा।