हम सभी को कभी न कभी नेटवर्क से संबंधित परेशानी या कॉल ड्रॉप जैसी परेशानियां जरूर आई होंगी। इस स्थिति में हम कॉल तक नहीं कर पाते हैं। कई बार यह परेशानी तब आती है जब हमारी बहुत जरूरी कॉल करनी होती है। ऐसे में इस स्थिति से बाहर निकलने में हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, एक ऐसी ट्रिक है जिसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के भी किसी को कॉल लगा पाएंगे। तो जानते हैं कि आखिर यह ट्रिक है क्या।
जानें इस कूल ट्रिक के बारे में:
कुछ टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं। इसे VoWiFi कहा जाता है। इस सर्विस की खासियत की बात करें तो अगर आपके आस-पास नेटवर्क नहीं आ रहा है और कॉल ड्रॉप हो जा रही है तो इसके जरिए आप किसी को भी कॉल कर पाएंगे। यह सर्विस बिना मोबाइल नेटवर्क के भी काम करेगी। यह एक फ्री सर्विस है और इस सर्विस के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना है।
हालांकि, आपके पास एक 4G सिम और वाई-फाई का होना बेहद जरूरी है। अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं और आपको कोई अहम कॉल करनी है तो आप अपने फोन में वाई-फाई कॉलिंग का विकल्प ऑन कर सकते हैं। एयरटेल और रिलयांस जियो दोनों ही कंपनियां यह सुविधा उपलब्ध कराती हैं। तो आइए जानते हैं कि इन पर कैसे की जाए यह सर्विस एक्टिवेट:
एयरटेल पर इस तरह करें वाई-फाई कॉलिंग एक्टिवेट:
- इसके लिए यूजर्स को फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- फिर Wi-Fi and Internet पर टैप करना होगा।
- इसके बाद SIM and network पर जानना होगा।
- फिर SIM 1 या SIM 2 में से किसी एक को चुनना होगा फिर Turn on Wi-Fi Calling विकल्प पर टैप करना होगा। यह तरीका एंड्रॉइड के लिए है।
- iOS की बात करें तो फोन की सेटिंग्स पर जाएं।
- फिर Mobile Data पर टैप कर दें।
- इसके बाद Primary SIM या eSIM पर टैप करें।
- फिर Wi-Fi Calling पर टैप कर दें।
- इसके बाद Turn on Wi-Fi Calling ऑप्शन पर टैप कर दें।
- अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका फोन इस सर्विस के लिए केपेबल है या नहीं आप इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं। www.airtel.in/wifi-calling
रिलायंस जियो पर इस तरह करें वाई-फाई कॉलिंग एक्टिवेट:
- इसके लिए यूजर्स को फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- फिर Wi-Fi and Internet पर टैप करना होगा।
- इसके बाद SIM and network पर जानना होगा।
- फिर SIM 1 या SIM 2 में से किसी एक को चुनना होगा फिर Turn on Wi-Fi Calling विकल्प पर टैप करना होगा। यह तरीका एंड्रॉइड के लिए है।
- iOS की बात करें तो फोन की सेटिंग्स पर जाएं।
- फिर Mobile Data पर टैप कर दें।
- इसके बाद Primary SIM या eSIM पर टैप करें।
- फिर Wi-Fi Calling पर टैप कर दें।
- इसके बाद Turn on Wi-Fi Calling ऑप्शन पर टैप कर दें।
- अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका फोन इस सर्विस के लिए केपेबल है या नहीं आप इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं। www.jio.com/en-in/jio-wifi-calling