बिहार के सीमावर्ती जिले और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अररिया-गलगलिया फोरलेन सड़क की निविदा जारी हो गई है। निविदा के निपटारे के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कोशिश है कि मार्च के पहले इसका काम शुरू हो जाए।
पिछले दिनों एनएचएआई की भू-अर्जन समिति ने इस सड़क के निर्माण पर अपनी सहमति दी थी। 94 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1546 करोड़ खर्च होंगे। एनएचएआई के अनुसार सड़क का निर्माण दो पैकेज में होगा। पहले पैकेज में गलगलिया से बहादुरगंज के बीच सड़क बनेगी, जो 49 किमी लंबी है। इसके निर्माण में सिविल लागत 599 करोड़ खर्च होगा, जबकि इस परियोजना पर कुल खर्च 766 करोड़ होगा।
नेपाल और बंगाल आना-जाना हो जाएगा आसान
अररिया से गलगलिया के बीच फोर लेन सड़क बनने से बिहार-नेपाल के समानांतर एक और सड़क हो जाएगी जो आपात स्थिति में एनएच 57 के एक विकल्प के रूप में काम करेगा। वहीं अररिया के अलावा सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों से नेपाल और बंगाल आना-जाना और आसान हो जाएगा। अभी इस इलाके में दो लेन सड़क है। इस कारण लोगों को पूर्णिया होकर आना-जाना होता है।