अगर आप सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका आया है जहां आप सस्ते में उड़ान भर सकते हैं. दरअसल एयरलाइन कंपनियों में यात्रियों को लुभाने की होड़ मची हुई है. इस बीच अब स्पाइसजेट (SpiceJet) ने एक खास ऑफर निकाला है. एयरलाइन अपनी मेगा मॉनसून सेल (Mega Monsoon Sale) के तहत यात्रियों को 999 रुपये में हवाई यात्रा की सुविधा दे रही है. यह ऑफर 1 अगस्त, 2021 से 31 मार्च, 2020 तक की यात्रा अवधि के लिए है. इसके लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है और 30 जून तक चलेगी. बता दें कि इससे पहले देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) और विस्तारा (Vistara) ने 1,099 रुपये में हवाई यात्रा सेल का ऐलान कर चुकी है.
डोमेस्टिक फ्लाइट पर मिलेगा लाभ
इस सेल का फायदा यात्रियों को केवल डायरेक्ट डोमेस्टिक फ्लाइट पर मिलेगा. स्पाइसजेट की वेबसाइट पर डायरेक्ट बुकिंग करने से Grofers, Mfine, Medibuddy, MobiKwik और The PARK Hotels की तरफ से स्पेशल ऑफर का भी फायदा मिलेगा. टिकट बुकिंग के दौरान आपको फ्री फ्लाइट वाउचर भी मिलेगा जो 1000 रुपए तक का होगा. यह बुकिंग टिकट का बेस अमाउंट के बराबर होगा. इसका फायदा 1 अगस्त 2021 के बाद उठाया जा सकता है.
इन रूट्स का किराया 999 रुपए
999 रुपए का किराया इन्क्लूसिव है. इसका मतलब कोई चार्ज अलग से नहीं लगेगा. इस किराए वाले रूट की बात करें तो हैदराबाद-बेलागम, बेलागम-हैदराबाद, चेन्नई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलुरू जैसे रूट का किराया 999 रुपए से शुरू हो रहा है.
फ्री फ्लाइट वाउचर भी मिल रहा
एयरलाइन अभी टिकट बुक कराने पर फ्री फ्लाइट वाउचर (Free Flight Vouchers) भी दे रही है. यह अधिकतम 1,000 रुपये प्रति पीएनआर तक के मूल किराए के बराबर राशि का होगा. फ्री फ्लाइट वाउचर की वैलिडिटी एक जुलाई से 31 जुलाई तक की यात्रा अवधि के लिए है. इसके अलावा ग्राहक केवल 149 रुपये में आवश्यक ऐड-ऑन जैसे पसंदीदा सीटों और आप पहली प्राथमिकता सेवाओं के लिए विशेष कीमतों का लाभ उठा सकते हैं