आज के समय मे बिहार तेज गति से विकाश कर रहा है और यहाँ पर विकाश की सबसे ज्यादा संभावना है लगातार बिहार खुद को विकसित राज्यो की श्रेणी में लाने की कोशिश भी कर रहा है वही किसी राज्य की विकाश में अहम भूमिका निभाती है रोड नेटवर्क वही आपको जान कर हैरानी होगी कि देश की 10 सबस लंबी ब्रिज की बात करे तो इसमें से 5 लंबी ब्रिज सिर्फ बिहार में है इससे यह साफ होता है कि बिहार का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अभी बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है आपको जानकारी के लिए बता दूं कि देश का सबसे लंबा ब्रिज अभी फिलहाल बिहार में ही बनाया जा रहा है जोकि कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच बनाया जा रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि बिहार का 5 सबसे लंबा ब्रिज कौन सा है और वह कौन से जिले में स्थित है।
मुंगेर गंगा ब्रिज मुंगेर गंगा ब्रिज बिहार का पांचवा सबसे लंबा ब्रिज है इसकी लंबाई करीब करीब 3.6 किलोमीटर की है इस ब्रिज को बनाने में करीब 14 साल का वक्त लग गया इसकी अनुमानित लागत 2774 करोड़ की है ।
आरा छपरा ब्रिज आरा छपरा ब्रिज देश का नौवां और बिहार का चौथा सबसे लंबा ब्रिज है इसकी लंबाई 4.3 किलोमीटर की है इस पुल को आरा से छपरा के बीच गंगा नदी पर बनाया गया है इसे 7 साल में करीब करीब 860 करोड़ की लागत से बनाया गया है अब यह दुनिया का सबसे लंबा नदी पर बना केवल ब्रिज है।
दीघा सोनपुर ब्रिज दीघा सोनपुर ब्रिज भारत का आठवां और बिहार का तीसरा सबसे लंबा ब्रिज है जिसकी लंबाई 4.5 किलोमीटर इसे पटना के गंगा नदी पर बनाया गया है इसको बनाने में करीब करीब एक दशक से ज्यादा समय लग गया जो करीब 1570 करोड़ की लागत से बनाई गई थी यह ब्रिज बिहार की राजधानी पटना में स्थित है जो कि पटना को सोनपुर से जोड़ता है।
विक्रमशिला सेतु विक्रमशिला सेतु भारत का छठा और बिहार का दूसरा सबसे लंबा ब्रिज में गिना जाता है इसे बिहार के भागलपुर में बनाया गया है जो कि गंगा नदी पर है वही इसकी लंबाई की बात करें तो इसकी लंबाई 4.7 किलोमीटर की है आपको बता दूं कि इस ब्रिज को 2001 में बना कर आम जनता के लिए खोल दिया गया था ।