बिहार में मानसून की बारिश जारी है। राजधानी पटना में दोपहर बाद 3 बजे के करीब काले बादल छा गए और फिर तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक तेज और फिर मध्यम बारिश हुई है। पटना में सुबह से ही बादल छाए थे, बीच में हल्की धूप भी हुई थी।
इस बीच मौसम विभाग ने बक्सर और वैशाली समेत 8 जिलों में भी तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट किया है। प्रशासन ने भी संबंधित जिलों में आपदा को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है।
प्रदेश में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग ने पटना, गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और भोजपुर को लेकर सोमवार सुबह अलर्ट जारी किया। विभाग का कहना है कि इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है। नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय में भी हल्की और मध्यम बारिश की आशंका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान आकाशीय बिजली का खतरा बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया। इसका असर भी दिख रहा है। प्रदेश में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
पं.चंपारण समेत 4 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में अगले 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में वज्रपात के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।