अक्सर हम देखते हैं कि सड़क पर घूमने वाली गाय जमीन पर पड़ा कचरा या फिर पन्नी खाती रहती हैं और बाद में जब हालत गड़बड़ हो जाती है तो पशु डॉक्टर्स द्वारा किए गए ऑपरेशन में कई किलो पन्नी या फिर कचरा निकलता है. यह सब देखने के बाद किसी को भी गाय पर तरस आ जाएगी. हालांकि, कुछ लोग अपने घरों का बासी खाना गाय को खिला देती हैं. लेकिन कुछ लोग इससे भी बेहद अलग होते हैं.
गाय और बछड़े को शख्स ने खिलाए गोलगप्पे
सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स सड़क पर घूमने वाली गाय और बछड़े को गोलगप्पे खिला रहा है. वीडियो बेहद ही दिल छू लेने वाला है. गोलगप्पे की दुकान पर खड़ा शख्स दुकानदार से पुचके लेकर गाय के सीधे मुंह में डाल दे रहा है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया जमकर वायरल हो गया. लोग इस वीडियो जमकर पसंद कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CPI09UWgrNG/?utm_source=ig_web_copy_link